नमस्कार दोस्तों मेरा नाम अंकित कुमार मौर्य है। मै एक इंजीनियर हूँ। मैं कई सारी चीजों में रूचि रखता हूँ जैसे संगीत सुनना, ब्लॉग्स लिखना, नई नई जगह पर घूमना। संगीत में रूचि होने के कारन ही मैंने यह लिरिक्स पेज आप सभी के लिए बनाया है। इस पेज पर आपको लगभग सभी हिंदी और पंजाबी सांग्स के लिरिक्स मिल जायेंगे। मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश करूँगा कि आपको बिना किसी त्रुटी के लिरिक्स दे सकूँ। यदि आपको मेरे पेज के लिए कोई सुझाव देना हो या फिर कोई सुधार करना हो तो मुझे बेझिझक कांटेक्ट करें। 

Contact Details : 2508forinfo@gmail.com